तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। झटके इतने तेज थे कि लोग जान बचाने के लिए ऊंची इमारतों से नीचे कूदने लगे। इस हादसे में अब तक 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित मरमारा सागर क्षेत्र में था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी, जिससे इसका असर ज्यादा तीव्र महसूस किया गया। स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:45 बजे आए इस भूकंप के बाद अब तक 51 आफ्टरशॉक दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से कई की तीव्रता 4.5 से अधिक थी।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तेजी से राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कई इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था बाधित हो गई है। इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामओग्लु ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
तुर्किये भूगर्भीय दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। वर्ष 1999 में आए भीषण भूकंप में 17,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने और भी आफ्टरशॉक्स की चेतावनी दी है।