प्राचीन शिव मंदिर, खुडडा लाहौरा कॉलोनी, पार्ट 2, चंडीगढ़ में शिव मंदिर सभा द्वारा शीतला माता और सिंदूरी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू करवाया गया। जिसमें मंदिर के प्रधान बुधीराम चमोली, आचार्य शंकर प्रसाद गिरोला, पूर्णानंद गिरोला और आशीष तिवारी जी की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभा के कोषाध्यक्ष तीर्थराज ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 से 24 मई तक चलेगा। इस आयोजन में तीन दिन तक प्राण प्रतिष्ठा पूजा के साथ, सुंदरकांड पाठ, महिला कीर्तन, आरती और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। 24 तारीख (वीरवार) को दोपहर को 1:00 से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।