प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्रधानमंत्री आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई ऊर्जा के संकेत के रूप में देखी जा रही है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग, वैश्विक चुनौतियां और रणनीतिक साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, तकनीकी नवाचार और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को और अधिक बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने वैश्विक दक्षिण (Global South) की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए समावेशी विकास और बहुपक्षीय साझेदारी पर भी विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस को भारत में हो रहे व्यापक बदलावों और विकास योजनाओं से अवगत कराया। वहीं, वेंस ने भारत की तकनीकी प्रगति और वैश्विक नेतृत्व की सराहना की। इस दौरान दोनों देशों के बीच पारस्परिक हितों पर आधारित समझौतों को और मजबूत करने पर सहमति बनी।
इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका और भारत, दोनों लोकतांत्रिक राष्ट्र, वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में स्थिरता और शांति के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।