सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संपत्तियों से जुड़ी सुनवाई को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने देश की सबसे बड़ी अदालत और खास तौर पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) को निशाने पर लेते हुए विवादास्पद बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि “यदि भारत में भविष्य में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होती है, तो उसके लिए CJI जिम्मेदार होंगे।” इस बयान को लेकर सियासी भूचाल आ गया है।
दुबे के इस तीखे बयान पर कांग्रेस ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, “भाजपा का यह रवैया न केवल न्यायपालिका के खिलाफ असम्मानजनक है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना पर सीधा प्रहार है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वक्फ जैसे संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए भुना रही है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बोर्ड की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनवाई जारी है। इस पर निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया कि आखिर धर्म आधारित संपत्ति का कोई विशेष कानून क्यों हो? उन्होंने इस व्यवस्था को असंवैधानिक बताया और इसे हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों के साथ भेदभावपूर्ण करार दिया।
सुनवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह मुद्दा गहराता जा रहा है।