जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले में भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने सोमवार तड़के एक तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ बारामूला के सोपोर इलाके में हुई, जहां खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया।
सेना के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन से जुड़े थे और इलाके में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
सेना ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी बचकर न निकल सके। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इस ताज़ा कार्रवाई को कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतत रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बारामूला जैसे संवेदनशील इलाकों में ऐसी कार्रवाइयों से आतंकी नेटवर्क को करारा झटका लगता है।