चंडीगढ़, 10 मार्च – हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 2020 से 2024 के बीच संगठित अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1997 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 542 मोस्ट वांटेड अपराधी, 256 गैंगस्टर/गैंग सदस्य और 1199 अन्य अपराधी शामिल हैं। एसटीएफ ने अपहरण, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, जबरन वसूली, लूट और डकैती जैसे संगठित अपराधों पर लगाम कसते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ लगातार बड़े स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी के आंकड़ों के अनुसार:
- 2020 में – 325 अपराधी पकड़े गए
- 2021 में – 227 अपराधी गिरफ्तार हुए
- 2022 में – 388 अपराधियों को दबोचा गया
- 2023 में – 421 अपराधी हिरासत में लिए गए
- 2024 में – 636 अपराधियों को पकड़ा गया
एसटीएफ ने अपराधियों के पास से 217 पिस्तौल, 7 रिवॉल्वर, 272 देसी कट्टे, 47 मैगजीन और 2000 से अधिक कारतूस भी बरामद किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।