चंडीगढ़, 11 मार्च – हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा में जानकारी दी कि खरखौदा में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए 4 एमएलडी क्षमता के अतिरिक्त जल उपचार संयंत्र का निर्माण और छूटी हुई स्वीकृत कॉलोनियों में वितरण प्रणाली बिछाने की परियोजनाओं पर काम जारी है। इन पर 26.46 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, और ये कार्य 2026 तक पूरे हो जाएंगे। वे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक पवन खरखौदा के सवाल का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार खरखौदा की आबादी 25,051 है। फिलहाल, कस्बे को पेयजल आपूर्ति 2.27 एमएलडी और 4.54 एमएलडी क्षमता के दो नहर आधारित जल कार्यों और एक ट्यूबवेल से मिल रही है। यहां प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि कस्बे का करीब 90% हिस्सा पेयजल और 80% क्षेत्र सीवरेज सुविधा से जुड़ा हुआ है। शहर में 4.5 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) काम कर रहा है, जिसे एचएसपीसीबी के नए मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि अमृत-2.0 योजना के तहत 4 एमएलडी क्षमता के अतिरिक्त जल उपचार संयंत्र और शेष स्वीकृत क्षेत्र में वितरण प्रणाली बिछाने के लिए 26.46 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।