चंडीगढ़, 11 मार्च – हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि कुंडली में पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए 49.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में एक सवाल के जवाब में दी।
मंत्री ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार कुंडली की जनसंख्या 21,633 है। वर्तमान में, कस्बे में पेयजल आपूर्ति चार ट्यूबवैलों से की जा रही है, जिससे प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध हो रहा है। फिलहाल, कस्बे का केवल 35% क्षेत्र ही इस सुविधा से लाभान्वित है।
जलापूर्ति को 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए अमृत-2.0 योजना के तहत 49.63 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस योजना के तहत, गांव दहिसरा में यमुना नदी के किनारे तीन हाइड्रो एब्सट्रैक्शन वैल बनाए जाएंगे, जिसके लिए 15 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। इसके लिए 5.20 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।