चंडीगढ़, 11 मार्च – हरियाणा सरकार अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाए हुए है और खनन विभाग इस पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को पूरी तरह खत्म करना है।
अवैध खनन पर त्वरित कार्रवाई
खनन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि फरीदाबाद में विभागीय जांच के दौरान दो डंपर बिना ई-रवाना बिल के पकड़े गए। इसके अलावा, बिल्लौच गांव के पास दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए रोका गया। दस्तावेजों की जांच में आवश्यक बिल नहीं मिले, जिसके बाद चारों वाहनों को संबंधित पुलिस स्टेशन में जब्त कर लिया गया।
सख्त अभियान जारी रहेगा
सरकार अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जिलेभर में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अभियान का उद्देश्य खनन गतिविधियों में पारदर्शिता लाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है।
हरियाणा सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस गतिविधि में संलिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।