हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल जिले के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में आयोजित 73वें अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर 2024-25 के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है।
उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और पुलिस बल में खेलों को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।