चंडीगढ़, 10 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि भागल सब-डिवीजन तभी चालू होगा जब उपभोक्ताओं की संख्या 15,000 से 20,000 के निर्धारित मानदंड को पूरा कर लेगी।
वह हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि भागल सब-डिवीजन का निर्माण 15 फरवरी 2021 को जारी कार्यालय आदेश के तहत किया गया था। हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (एचबीपीई) द्वारा स्वीकृत मानदंडों के अनुसार, किसी भी नए ग्रामीण या शहरी सब-डिवीजन को कम से कम 15,000 उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करनी चाहिए। फिलहाल, भागल सब-डिवीजन क्षेत्र में 12,764 उपभोक्ता (5 मार्च 2025 तक) हैं, जो निर्धारित संख्या से कम है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैथल ऑपरेशन सर्कल से मिली रिपोर्ट के अनुसार, घग्गर और कुरुक्षेत्र के ग्रामीणों से भागल सब-डिवीजन के संचालन को लेकर कोई औपचारिक अनुरोध नहीं प्राप्त हुआ है।