चंडीगढ़, 10 मार्च – हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनीपत में उपयुक्त भूमि चिन्हित होते ही वाणिज्यिक सुविधाओं के अनुरूप नया बस अड्डा बनाया जाएगा।
वह हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि पहले चिन्हित की गई 8.86 एकड़ भूमि में से 4.6 एकड़ ग्रीन बेल्ट में आती है, जबकि बाकी क्षेत्र में सेक्टर की सड़क और हाई-टेंशन तारें मौजूद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला स्तरीय बस अड्डे के लिए कम से कम 10 एकड़ भूमि आवश्यक होती है, जबकि वर्तमान में उपलब्ध भूमि पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि सोनीपत के विधायक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विवादरहित और ग्रीन बेल्ट से मुक्त भूमि चिन्हित करने में सहयोग कर सकते हैं, ताकि जल्द ही नया बस अड्डा बनाया जा सके।