जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। अमेरिका की पूर्व सांसद और हिंदू अमेरिकी नेता तुलसी गबार्ड ने इसे एक "इस्लामिक आतंकी हमला" बताते हुए खुलकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और हमले के दोषियों को पकड़ने में हरसंभव मदद करेगा।
गबार्ड ने अपने बयान में कहा कि यह हमला सिर्फ भारत की संप्रभुता पर नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और मानवता पर भी हमला है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जो देश आतंकियों को शरण देते हैं, उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
इस घटनाक्रम के बाद अमेरिका और भारत के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि वह आतंकियों के नेटवर्क, फंडिंग स्रोत और ठिकानों का पता लगाने में भारत की सुरक्षा एजेंसियों को तकनीकी व रणनीतिक सहयोग देगा।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले में कई जवान शहीद हुए और जांच एजेंसियों को पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकी संगठनों की भूमिका की आशंका है। ऐसे में अमेरिका का समर्थन भारत की कूटनीतिक स्थिति को वैश्विक मंच पर और मजबूत करता है।