भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक, कुल 23 राज्यों में मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ सकता है। कई इलाकों में तेज बारिश, धूलभरी आंधी और बड़े आकार के ओलों की आशंका जताई गई है।
उत्तर भारत के राज्यों—जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान—में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा जैसे राज्यों में भी भारी वर्षा की संभावना है।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बिजली कड़कने और मूसलाधार बारिश के आसार हैं। साथ ही, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे मध्य भारतीय राज्यों में भी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है। यह चक्रवाती प्रभाव अगले 48 से 72 घंटों तक सक्रिय रहेगा।
सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।