कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा सुधार किया है। अब नौकरी बदलने पर प्रोविडेंट फंड (PF) को नए नियोक्ता के तहत ट्रांसफर करना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा। यह बदलाव देशभर के करीब 1.25 करोड़ EPF खाताधारकों के लिए राहत लेकर आया है।
अब तक नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को PF ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन या पेपरवर्क के जरिए फॉर्म भरना पड़ता था। लेकिन EPFO की नई व्यवस्था के तहत यह प्रक्रिया अब ऑटोमेटिक हो जाएगी। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जुड़े खातों में जब कर्मचारी नया जॉइनिंग डिटेल अपडेट करेगा, तब PF खाता स्वत: ही नए संस्थान से लिंक हो जाएगा।
EPFO ने यह बदलाव Unified Member Portal को और बेहतर बनाते हुए किया है, जिससे PF ट्रांसफर की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी बने। यह विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा जो बार-बार नौकरी बदलते हैं या जिनकी नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होती है।
इस नई सुविधा से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि PF से संबंधित धोखाधड़ी की आशंका भी कम हो जाएगी। साथ ही, कर्मचारियों को PF क्लेम में भी आसानी होगी।