चंडीगढ़, 26 मार्च: हरियाणा के खाद्य एवं पूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर रबी की फसल के समयबद्ध उठान और खरीद प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन आपूर्ति में कोई रुकावट न आए और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
फसल खरीद एवं वितरण में पारदर्शिता पर जोर
मंत्री श्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोदामों में गेहूं के वजन से संबंधित शिकायतों को तुरंत दूर किया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि गेहूं और बाजरा पूरी तरह सूखने के बाद ही राशन डिपो तक पहुंचे। उन्होंने सुझाव दिया कि राशन वितरण की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को एलपीजी या बैंक ट्रांजैक्शन की तरह SMS या OTP अलर्ट मिले।
डिपो सप्लाई और उठान प्रक्रिया में सुधार
✔ सप्लाई में रुकावट की स्थिति में पास के डिपो को राशन उपलब्ध कराया जाए।
✔ किसी भी डिपो को दो से अधिक सप्लाई न दी जाए।
✔ नए राशन डिपो की मंजूरी प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
✔ भारतीय खाद्य निगम (FCI) समय पर राशन उठान के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करे।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गेहूं, चीनी, सरसों एवं सूरजमुखी के तेल का आवंटन समय पर हो, ताकि जनता को इसका समय पर लाभ मिल सके।
इस बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक श्री राजेश जोगपाल, हैफेड के एमडी श्री मुकुल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।