चंडीगढ़, 25 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि राज्य की बेटी विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत सिल्वर मेडल विजेताओं के समान लाभ देने के लिए कैबिनेट ने उन्हें विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की खेल नीति के अनुसार, ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं—चार करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार, ग्रुप 'ए' श्रेणी की ओएसपी नौकरी और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) द्वारा प्लॉट आबंटन।
कैबिनेट ने किया विशेष विचार
मुख्यमंत्री ने आज मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विनेश फोगाट ने इस विषय को विधानसभा में उठाया था। इस पर विचार करते हुए कैबिनेट ने उन्हें विशेष मामला मानते हुए लाभ देने का निर्णय लिया है। चूंकि अब वे विधायक हैं, इसलिए सरकार यह जानना चाहती है कि वे इनमें से कौन-कौन से लाभ लेना चाहती हैं।
विनेश फोगाट के सम्मान को बनाए रखने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट एक तय प्रक्रिया के तहत बाहर हुई थीं। उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने ट्वीट किया था कि हरियाणा की इस बेटी के सम्मान को किसी भी हाल में कम नहीं होने दिया जाएगा।
पंजाब के किसान अब मोदी सरकार के समर्थन में
एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में पंजाब के 15-20 युवा सरपंचों समेत किसान उनसे मिलने आए थे। इन किसानों ने उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित किया और बताया कि पंजाब के लोग अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से निराश हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और देशभर में उनकी नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की वैश्विक पहचान को ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री सम्माननीय हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश को अतुलनीय दिशा दी है और भारत को आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर किया है।
गेहूं खरीद के लिए पूरी तैयारियां
गेहूं खरीद को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने हाल ही में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। राज्य में लगभग 75 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक का अनुमान है और संबंधित विभागों ने पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को मंडियों में फसल उठान, बारदाना और अन्य प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आधुनिक मशीनरी के कारण फसल की आवक अब तुरंत मंडियों तक पहुंचती है, इसके लिए भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक सतपाल जांबा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित रहे।