चंडीगढ़, 25 मार्च – हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला में बन रहे शहीदी स्मारक के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
वे आज चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में 1857 की क्रांति में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में बनाए जा रहे इस स्मारक की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
क्रांति की ऐतिहासिक झलक को दर्शाएगा स्मारक
बैठक में अनिल विज ने निर्देश दिए कि स्मारक की दीवारों पर 1857 की क्रांति से जुड़ी घटनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि 10 मई 1857 को शुरू हुई क्रांति की तैयारियों को भी फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया जाए और अधिकारियों को प्रस्तुत फिल्मों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि म्यूजियम में विशेष रूप से हरियाणा के क्रांतिकारियों की तस्वीरें लगाई जाएं, ताकि आगंतुकों को स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की वीरता से प्रेरणा मिल सके।
मुख्य द्वार और परिसर को भव्य रूप देने के निर्देश
अनिल विज ने कहा कि स्मारक का मुख्य द्वार खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि वहां क्रांतिकारियों की तस्वीरों और कलात्मक सजावट के माध्यम से इसे ऐतिहासिक पहचान दी जाए। इसके अलावा, स्मारक परिसर की खाली जमीन पर हरियाली बढ़ाने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग को अधिक से अधिक पौधे लगाने का निर्देश दिया गया।
स्मारक में आधुनिक सुविधाओं का समावेश
पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए उन्होंने स्काई कैफे स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि आगंतुक ऊपरी मंजिल से शानदार नजारों का आनंद ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि म्यूजियम में प्रदर्शित फिल्में हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी तीनों भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएं।
साथ ही, टच स्क्रीन डिस्प्ले के माध्यम से फिल्मों के स्रोत, ऐतिहासिक संदर्भ और बिब्लियोग्राफी भी दर्शाई जाए। विज ने गाइडों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और रेस्तरां व फूड कोर्ट के टेंडर जल्द जारी करने के भी निर्देश दिए।
1857 के संग्राम की गूंज को अमर बनाएगा स्मारक
अनिल विज ने कहा कि अंबाला से ही अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की पहली चिंगारी भड़की थी और यह स्मारक उस गौरवशाली इतिहास को जीवंत करेगा। उन्होंने इसे एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बताते हुए विश्वास जताया कि यह पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह स्मारक केवल ऐतिहासिक स्थल न बनकर एक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बनाए।
निर्धारित समयसीमा में पूरा होगा निर्माण कार्य
बैठक में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने स्मारक निर्माण की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि म्यूजियम में दिखाई जाने वाली फिल्में हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में उपलब्ध होंगी और टच स्क्रीन डिस्प्ले के जरिए ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी भी दी जाएगी।
डॉ. अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि यह परियोजना तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) और वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, शहीदी स्मारक अंबाला के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।