चंडीगढ़, 25 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में टांगरी नदी तल को छह फुट गहरा करने का कार्य शुरू हो चुका है। इस परियोजना से आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, नदी से निकाली गई रेत का उपयोग नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए जा रहे अंबाला रिंग रोड प्रोजेक्ट में किया जाएगा।
मंत्री ने जानकारी दी कि टांगरी नदी क्षेत्र को गहरा करने और इसके तटबंध को मजबूत व ऊंचा करने के लिए सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नगर परिषद अंबाला सदर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। इस योजना के तहत, नदी का तटबंध जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपये की लागत से ऊंचा और पक्का किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नदी के तंग हिस्सों को चौड़ा किया जाएगा ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए सिंचाई विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, और सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।
टांगरी बांध का होगा सुदृढ़ीकरण
रामपुर-सरसेहड़ी क्षेत्र में टांगरी नदी के बांध को ऊंचा और पक्का करने का कार्य तेजी से चल रहा है। फरवरी में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को मानसून से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नदी तल को छह फुट गहरा करने से बरसाती पानी के बांध से बाहर आने की संभावना कम होगी, जिससे आसपास के निवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी।
नए सड़क मार्ग से मिलेगी सुगमता
मंत्री अनिल विज ने यह भी बताया कि टांगरी बांध रोड को घसीटपुर रेलवे फाटक से होते हुए जीटी रोड से जोड़ा जा रहा है। इससे शाहपुर, मच्छौंडा, घसीटपुर और सेक्टर 32-34 के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा, नई अनाज मंडी और अन्य कॉलोनियों के लोगों को जीटी रोड तक पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे यातायात सुगम होगा।
उन्होंने कहा कि टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है और इसे छह फुट तक विस्तारित किया जाएगा। साथ ही, सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। महेशनगर पंप हाउस की ओर से रोड चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे वाहन चालकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।