लखनऊ, 21 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप, युवा अब केवल नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में इस अभियान के तहत संयुक्त क्रेडिट कैंप एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या मंडल के 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण पत्र, चेक, व टूलकिट प्रदान किए। उन्होंने बताया कि अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 32,000 से अधिक को ऋण स्वीकृत हो चुका है।
योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की कि वे अपने व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण लें, ताकि वे डिजाइनिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग के आधुनिक तरीकों को अपना सकें। सरकार ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। समय पर मूलधन भुगतान करने पर अगली बार उन्हें 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था 12.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है। प्रति व्यक्ति आय भी 43,000 रुपये से बढ़कर लगभग एक लाख रुपये तक पहुंच गई है।
उन्होंने अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बताते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। सरकार होमस्टे, ई-रिक्शा, होटल, और अन्य व्यावसायिक अवसरों को प्रोत्साहित कर रही है।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।