अयोध्या, 21 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में लधानी ग्रुप के अंतर्गत अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्लांट का निरीक्षण किया और इसकी उत्पादन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने परिसर में पौधरोपण किया और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन रही है, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन बढ़ रहा है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उन्होंने लधानी ग्रुप को इस महत्वपूर्ण निवेश के लिए बधाई दी और बताया कि यह ग्रुप 1983 में एक छोटे से कोल्ड स्टोरेज से शुरू हुआ था, जो अब उत्तर भारत में एक प्रमुख बॉटलिंग प्लांट के रूप में उभर चुका है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी से व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। इसके अलावा, राज्य सरकार सरयू नदी से हल्दिया तक वॉटरवेज विकसित करने पर कार्य कर रही है, जिससे व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अयोध्या देश की पहली "सोलर सिटी" बन चुकी है और इस बॉटलिंग प्लांट में भी 15 मेगावाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा। यह प्लांट उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में शीतल पेय की आपूर्ति करेगा और हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।
मुख्यमंत्री ने लधानी ग्रुप से अयोध्या में होटल व्यवसाय में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, और लधानी ग्रुप के चेयरमैन एस.एन. लधानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।