लखनऊ, 20 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोण्डा में देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के अधिकारी और जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय और अन्य परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। परियोजनाओं की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाए।
राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए उन्होंने लंबित वादों को स्पेशल कोर्ट के माध्यम से हल करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार, तहसीलदार और उप जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने 25-27 मार्च तक आयोजित होने वाले मेले में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की योजना बनाई, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। उन्होंने युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत रोड कटिंग की समस्या के समाधान, तटबंधों के सुदृढ़ीकरण और आयुष्मान भारत योजना में फर्जी बिलिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सड़क मरम्मत, बिजली व्यवस्था सुधार, ट्रैफिक नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर सुहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य करने की घोषणा की और शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।