लखनऊ, 20 मार्च 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जनहित में प्रभावी कार्य कर रही है। सभी वर्गों को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है। सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि विकास ही प्रगति का आधार है।
मुख्यमंत्री बहराइच जिले के मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 08 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बने नए तहसील भवन के लोकार्पण एवं आवासीय भवनों के शिलान्यास के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तहसील परिसर में हरिशंकरी पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच का ऐतिहासिक महत्व है, यह महर्षि बालार्क और महाराज सुहेलदेव की वीरता की भूमि रही है, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को परास्त कर देश की रक्षा की थी।
भूमि विवादों का होगा शीघ्र समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील आम नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जहां भूमि रिकॉर्ड, पैमाइश, नामांतरण और विभाजन से जुड़े मामलों का समाधान होता है। 2017 से पहले 33 लाख से अधिक राजस्व मामले लंबित थे, लेकिन राजस्व संहिता लागू होने से अब समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स के तहत 64 हजार एकड़ भूमि अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई है, जिससे प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़े हैं।
डिजिटल ग्राम सचिवालय और बुनियादी सुविधाएं
राज्य सरकार सभी गांवों में ग्राम सचिवालय स्थापित कर रही है, जहां ऑप्टिकल फाइबर, बैंकिंग सेवाएं और प्रमाण पत्र की सुविधाएं होंगी। भूमि पैमाइश अब सेटेलाइट तकनीक से होगी, जिससे किसी की भूमि पर अवैध कब्जा संभव नहीं होगा।
रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा
बहराइच में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है, जिससे युवा आत्मनिर्भर उद्यमी बन सकें। आगामी 25-27 मार्च को जनपद स्तरीय मेले में शेष युवा उद्यमियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
पर्यटन और आधारभूत विकास
बहराइच की घाघरा और सरयू नदी के किनारे उर्वर भूमि और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य को ईको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। बहराइच-लखनऊ बाईपास और नेपाल से बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गरीबों और महिलाओं के लिए योजनाएं
डबल इंजन सरकार के तहत 2.10 लाख गरीबों को आवास, 4.12 लाख को शौचालय और 1.04 करोड़ लोगों को पेंशन का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 52,800 बेटियों को सहायता दी गई है, और सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब तक हजारों विवाह संपन्न हुए हैं। 1 अप्रैल से विवाह अनुदान राशि 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जा रही है।
महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारी
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान मिली।
इस अवसर पर सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड, करण भूषण सिंह, विधायक, विधान परिषद सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।