प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में भारत तथा विगत 08 वर्षों में प्रदेश में बेहतरीन वातावरण का निर्माण हुआ : मुख्यमंत्री
यह नए भारत का नया उ0प्र0, सुरक्षा तथा सुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित कर रही है, प्रदेश निवेश का बेहतरीन गन्तव्य बनकर उभरा
एम0ए0क्यू0 का ए0आई0 इंजीनियरिंग सेंटर रिसर्च एवं डेवलपमेंट की नई सम्भावनाओं को आगे बढ़ाएगा
इस ए0आई0 इंजीनियरिंग सेंटर के माध्यम से प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग में सहायता मिलेगी
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में ए0आई0 की ताकत का अनुभव किया गया, महाकुम्भ में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात उनके गन्तव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया
ए0आई0 चैटबॉट द्वारा टूरिस्ट मैप के माध्यम से महाकुम्भ के पूरे क्षेत्र में प्रत्येक शिविर तथा केंद्र को जोड़ने का कार्य किया गया
उ0प्र0 भारत की इकोनॉमी का ब्रेकथ्रू बनकर, ग्रोथ इंजन बनने की ओर तेजी से अग्रसर
इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स के उत्पादन में 55 प्रतिशत तथा मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग में प्रदेश की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी
निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक एम0ओ0यू0 की मॉनिटरिंग की जा रही, प्रत्येक निवेशक को ऑनलाइन माध्यम से इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा
लखनऊ, 08 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में भारत तथा विगत 08 वर्षों में प्रदेश में बेहतरीन वातावरण का निर्माण हुआ है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। सुरक्षा तथा सुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गन्तव्य बनकर उभरा है। विभिन्न प्रकार की जड़ताओं से मुक्त करते हुए नौकरशाही को पॉलिसी पैरालिसिस से उबारने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गौतमबुद्धनगर में एम0ए0क्यू0 सॉफ्टवेयर के ए0आई0 इंजीनियरिंग सेन्टर का लोकार्पण करने के पश्चात, आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एम0ए0क्यू0 का ए0आई0 इंजीनियरिंग सेंटर रिसर्च एवं डेवलपमेंट की नई सम्भावनाओं को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस ए0आई0 इंजीनियरिंग सेंटर के माध्यम से प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में ए0आई0 की ताकत का अनुभव किया गया। महाकुम्भ में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात उनके गन्तव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया। डिजिटल खोया पाया सेंटर के माध्यम से लगभग 55 हजार श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया।
प्रदेश सरकार की टीम को ए0आई0 टूल तथा फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की गणना तथा चिन्हांकन में सहायता प्राप्त हो रही थी। परिणामस्वरूप 45 दिनों का यह महाआयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका। ए0आई0 चैटबॉट द्वारा टूरिस्ट मैप के माध्यम से महाकुम्भ के पूरे क्षेत्र में प्रत्येक शिविर तथा केंद्र को जोड़ने का कार्य किया गया। श्रद्धालुओं को क्यू0आर0 कोड के माध्यम से अपने गन्तव्य तक पहुंचने में सहायता प्राप्त हो रही थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। आज यह भारत की इकोनॉमी का ब्रेकथू्र बनकर, ग्रोथ इंजन बनने की ओर तेजी के साथ अग्रसर हुआ है। जिन चीजों के लिए पहले युवाओं को देश से बाहर जाना पड़ता था, वह अब देश व प्रदेश में ही प्राप्त हो रही हैं। इसके लिए हमें अनेक प्रकार के परिवर्तन करने पड़े। प्रधानमंत्री जी की रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की नीति अपनाते हुए 33 सेक्टोरियल पॉलिसी के माध्यम से अलग-अलग सेक्टर में व्यापक सुधार किए गए।
इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स के उत्पादन में 55 प्रतिशत तथा मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग में प्रदेश की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से 500 से अधिक क्लीयरेंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक एम0ओ0यू0 की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रत्येक निवेशक को ऑनलाइन माध्यम से इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0ए0क्यू0 सॉफ्टवेयर के संस्थापक व सी0ई0ओ0 श्री राजीव अग्रवाल विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों तथा जन सेवा के साथ जुड़े रहे हैं। निवेश के माध्यम से उनकी यहां उपस्थिति उन्हें सुखद अनुभूति कराएगी कि भारत बदल गया है तथा उत्तर प्रदेश भी काफी बदल चुका है। भगवान श्रीराम ने त्रेता युग में लक्ष्मण जी से कहा था कि ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ श्री राजीव अग्रवाल को यह अनुभूति होगी कि प्रदेश में इस निवेश के माध्यम से वह मातृभूमि के प्रति अपने ऋण से उऋण हो चुके हैं।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।