राज्य सरकार ने आज के आधुनिक युग की आवश्यकता, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के दृष्टिगत सेक्टरवार नीतियां लागू कीं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने डाटा सेण्टर का भ्रमण कर डाटा सेण्टर के विभिन्न विभागों, कार्यप्रणालियों और संचालन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की
लखनऊ,08 मार्च:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर-132 में सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लि0 के ए0आई0 सक्षम डाटा सेण्टर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने आज के आधुनिक युग की आवश्यकता, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के दृष्टिगत सेक्टरवार नीतियां लागू की हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में प्रदेश ने लम्बी छलांग लगायी है। इसके सकारात्मक परिणाम आज हम सबको स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं। सिंगल विण्डो क्लियरेंस सिस्टम ‘निवेश मित्र’ हमारी पारदर्शी प्रक्रिया को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री जी ने डाटा सेण्टर का भ्रमण भी किया। उन्होंने डाटा सेण्टर के विभिन्न विभागों, कार्यप्रणालियों और संचालन प्रक्रिया के साथ ही, यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कमाण्ड सेण्टर और सर्वर रूम का अवलोकन भी किया और डाटा सेण्टर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।