मुख्यमंत्री रोप-वे से श्री राधा रानी मन्दिर पहुंचे
श्रद्धालुओं के साथ पुष्प होली खेली
ब्रज भूमि भारत के सनातन धर्म की अत्यन्त श्रद्धा से युक्त भूमि : मुख्यमंत्री
हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ धाम काशी, भगवान श्रीराम की जन्म भूमि श्री अयोध्या धाम तथा भगवान श्रीकृष्ण की जन्म व लीला भूमि मथुरा-वृंदावन और ब्रजभूमि उ0प्र0 में
आज लड्डूमार होली और कल विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली
महाकुम्भ प्रयागराज में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई
लखनऊ,07 मार्च:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री राधा रानी मन्दिर, बरसाना, मथुरा में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं के साथ पुष्प होली खेली। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी रोप-वे से श्री राधा रानी मन्दिर पहुंचे।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाकुम्भ-2025 के भव्य व दिव्य आयोजन के पश्चात वह होली की बधाई व शुभकामनाएं देने तथा श्री राधा रानी के श्री चरणों में नमन करने के लिए बरसाना की पावन धरा पर आए हैं। ब्रज भूमि भारत के सनातन धर्म की अत्यन्त श्रद्धा से युक्त भूमि है। हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म भूमि श्री अयोध्या धाम तथा लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की जन्म व लीला भूमि मथुरा-वृंदावन और ब्रजभूमि उत्तर प्रदेश में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ प्रदेश में प्रयागराज की धरती पर सम्पन्न हुआ है। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने वहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के इस दृश्य के लिए वह कई दिनों से लालायित थे। वह आज बरसाना की लड्डूमार होली के अवसर पर प्रदेश व देशवासियों को होली का आमंत्रण देने तथा होली के इस पावन आयोजन से जुड़ने के लिए हर सनातन धर्मावलम्बी का आह्वान करने आए हैं। आज लड्डूमार होली और कल विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली है। देश-दुनिया हमारे पर्वों के साथ जुड़कर सनातन धर्म के वैभव तथा विविधता में एकता का अवलोकन करेगी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।