मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की
प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उ0प्र0 में स्टार्टअप व स्टैण्डअप संस्कृति को आगे बढ़ाया जा रहा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए मार्जिन मनी के साथ-साथ ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा
राज्य सरकार 31 मार्च, 2025 तक 01 लाख युवाओं को धनराशि उपलब्ध कराएगी, इन 01 लाख नये युवा उद्यमियों के माध्यम से 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत अगले वर्ष तक 20 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार उपलब्ध करायेगी
हमारे युवा उद्यमियों में कार्य करने का जज्बा और विजन, जहां विजन वहीं इनोवेशन, इनोवेशन और विजन के साथ तकनीक मिल जाए तो उसके बेहतर परिणाम आते और समृद्धि आने से कोई नहीं रोक सकता
प्रयागराज महाकुम्भ में 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आये, इन श्रद्धालुओं के साथ लूट, अपहरण व छेड़खानी की कोई घटना घटित नहीं हुई
महाकुम्भ ने उ0प्र0 को पांच आस्था के कॉरिडोर दिए
मुख्यमंत्री ने आगरा मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप व स्टैण्डअप संस्कृति को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए मार्जिन मनी के साथ-साथ ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। आज से 1,000 नए उद्यमी प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद आगरा में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अन्तर्गत आगरा मण्डल के 1,000 युवाओं को 50 करोड़ रुपये के ऋण वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न बैंकों एवं उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश तथा प्रदेश के विकास की आधारशिला रखने वाले युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं। देश के सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं। प्रदेश की 55 से 60 प्रतिशत आबादी कामकाजी है। प्रदेश का युवा देश और दुनिया को नेतृत्व देने की सामर्थ्य रखता है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान विगत 24 जनवरी को प्रारम्भ किया गया। इस अभियान का लक्ष्य एक वर्ष में 01 लाख युवा उद्यमी तैयार करना है। राज्य सरकार 31 मार्च, 2025 तक 01 लाख युवाओं को धनराशि उपलब्ध कराएगी। इन 01 लाख नये युवा उद्यमियों के माध्यम से 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 01 अप्रैल, 2025 से फिर से 01 लाख अन्य युवाओं को नये युवा उद्यमी बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत अगले वर्ष तक 20 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार उपलब्ध करायेगी। अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बैंकों ने 25 हजार आवेदन स्वीकृत कर लिए हैं तथा 10 हजार युवाओं को ऋण भी वितरित किया जा चुका है।
कल जनपद गोरखपुर में गोरखपुर व बस्ती मण्डल के ढाई हजार युवाओं को ऋण वितरित किया गया था। जनपद आगरा में भी इस प्रकार का कार्यक्रम पहले भी हो चुका है और आज पुनः आगरा में 01 हजार युवाओं को इस योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं। आज यहां पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 1000 नये युवा उद्यमी 01 हजार नए उद्योगों के साथ सामने आए हैं। इन उद्यमियों में कार्य करने का जज्बा है और उनके पास विजन है। जहां विजन है, वहीं इनोवेशन है। इनोवेशन और विजन के साथ तकनीक मिल जाए तो उसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं और समृद्धि आने से कोई रोक नहीं सकता। यही तो नये भारत और नये भारत के नये उत्तर प्रदेश में हो रहा है। हमारे युवा धैर्य के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश और दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं, जिसकी अनुभूति पूरी दुनिया कर रही है। नया भारत अपनी संस्कृति, समृद्धि, विरासत, विकास, आस्था एवं आजीविका के अद्भुत संगम को आगे बढ़ा रहा है। इस नये भारत में किसी के साथ भेदभाव और तुष्टीकरण नहीं है। सभी को सुरक्षा, समृद्धि के साथ आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
हमारा युवा अब नौकरी के पीछे भागेगा नहीं, बल्कि स्वयं रोजगार सृजन करके नए-नए लोगों को रोजगार और स्वावलम्बन के मार्ग पर अग्रसर करेगा। उत्तर प्रदेश तो इसी के लिए जाना जाता था। 16वीं सदी तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का 30 प्रतिशत योगदान था। विदेशी आक्रांताओं के आने के पूर्व भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। दुनिया में भारत समृद्ध व खुशहाल राष्ट्र था। विदेशी आक्रांताओं ने भारत की धन सम्पदा व वैभव को लूटा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था। प्रधानमंत्री जी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म के विजन के अनुरूप कार्यक्रमों को लागू करके भारत ने दुनिया में अपनी एक नयी पहचान स्थापित की है। भारत में 200 वर्षों तक शासन करने वाले ब्रिटेन को नए भारत ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में पछाड़ कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का कार्य किया। अगले 02 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से विकास और तेज होगा। देश की जी0डी0पी0 और प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी। रोजगार के और अधिक अवसरों का सृजन होंगा। हर हाथ को काम होगा, हर खेत को पानी होगा, हर किसान के चेहरे पर खुशहाली होगी और गरीबी रेखा से ऊपर उठने में लोगों को मदद मिलेगी। नया भारत विकसित भारत बनकर दुनिया को फिर से नेतृत्व प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश की निवेश और पर्यटन के नए गंतव्य के रूप में पहचान बनी है। प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के लिए 33 प्रकार की सेक्टोरल पॉलिसीज के माध्यम से निवेश को आमंत्रित किया जा रहा है। लाखों करोड़ों रुपये का निवेश हो रहा है। लाखों नौजवानों के लिए नौकरी की सुविधा आगे बढ़ाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री जी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के भाव का जो उद्घोष किया था, उसका एक वृहद स्वरूप प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में देखने को मिला था। 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु 45 दिनों में प्रयागराज महाकुम्भ में आये। इन श्रद्धालुओं के साथ लूट, अपहरण व छेड़खानी की कोई घटना घटित नहीं हुई। यह उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व सुरक्षा की स्थिति को दर्शाता है। महाकुम्भ के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर लोगों को आजीविका के विभिन्न अवसर प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ ने पांच आस्था के कॉरिडोर उत्तर प्रदेश को दिए हैं। प्रयागराज से माँ विंध्यवासिनी धाम होते हुए काशी, प्रयागराज से अयोध्या होते हुए गोरखपुर, प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर धाम होते हुए लखनऊ-नैमिषारण्य तक, प्रयागराज से महर्षि वाल्मीकि के लालापुर और तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर चित्रकूट, प्रयागराज से आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरसाना होते हुए शुकतीर्थ तक कॉरिडोर बने हैं।
यह पंचतीर्थ आज सनातन धर्म की आस्था के साथ-साथ प्रदेश की आजीविका का आधार भी बने हैं। महाकुम्भ के आयोजन में 7.50 हजार करोड़ रुपये का खर्च करने के बाद 3.50 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में देखने को मिली है। यह दुनिया में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। महाकुम्भ में जिसने भी डुबकी लगाई, वह प्रदेश और सनातन संस्कृति के प्रति अभिभूत होकर गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं है। अब कोई प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश माफिया एवं दंगा मुक्त हो चुका है। यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हुए आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाकर हुए विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने के लिए लालायित है।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने आगरा मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण किया।
केन्द्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, युवा उद्यमी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।