JEE Mains 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इस बार भी कोटा ने अपनी कोचिंग नगरी की साख को बरकरार रखा है। कोटा के ओमप्रकाश बोहरा ने देशभर में टॉप करते हुए 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। उनके साथ ही राजस्थान के कुल 7 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, इस वर्ष कुल 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। टॉपर्स की सूची में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। लेकिन कोटा के ओमप्रकाश बोहरा की सफलता ने सभी की निगाहें खींच ली हैं।
ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और माता-पिता के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिन में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की और हर विषय को समयबद्ध तरीके से दोहराया।
राजस्थान के अन्य टॉपर्स में जयपुर, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर के छात्र शामिल हैं, जिन्होंने 100 परसेंटाइल स्कोर करते हुए देशभर में राज्य की पहचान को और मजबूत किया है। कोटा की कोचिंग संस्थाओं ने भी अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।
NTA ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि अब छात्र JEE Advanced 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिसकी परीक्षा आगामी महीने में होगी।