हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली सीधी फ्लाइट ने सोमवार को ऐतिहासिक उड़ान भरी। इस नई हवाई सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर की। यह फ्लाइट हिसार और श्रीराम की नगरी अयोध्या के बीच सीधा हवाई संपर्क स्थापित करेगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
स्पाइसजेट द्वारा संचालित यह सेवा हिसार से अयोध्या के बीच नियमित रूप से चलेगी। उद्घाटन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जो धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नया आयाम देगी।
इस उड़ान के माध्यम से जहां हरियाणा से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को समय और दूरी में राहत मिलेगी, वहीं इससे हिसार एयरपोर्ट की उपयोगिता और पहचान भी बढ़ेगी। यह उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना है।
अयोध्या में हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने के बाद वहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। ऐसे में हिसार से सीधी फ्लाइट की शुरुआत यात्रियों के लिए एक बड़ी सहूलियत मानी जा रही है।