ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर वार्ता का नया चरण जल्द शुरू होने जा रहा है। ईरान ने बुधवार को पुष्टि की है कि दोनों देशों के प्रतिनिधि आगामी सप्ताह रोम में दूसरे दौर की बातचीत के लिए मिलेंगे। यह वार्ता 2015 के जॉइंट कॉम्प्रिहेन्सिव प्लान ऑफ एक्शन (JCPOA) को फिर से सक्रिय करने के प्रयासों के तहत हो रही है।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने बताया कि रोम में होने वाली यह बैठक अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थ देशों की मौजूदगी में होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बातचीत का मुख्य उद्देश्य परमाणु कार्यक्रम पर पारदर्शिता बढ़ाना, प्रतिबंधों में राहत के उपाय तलाशना और क्षेत्रीय तनावों को कम करना है।
इससे पहले, जनवरी में ओमान में दोनों देशों के बीच पहली अनौपचारिक वार्ता हुई थी, जिसमें कई बिंदुओं पर सैद्धांतिक सहमति बनी थी। रोम बैठक को उस प्रक्रिया की औपचारिक अगली कड़ी माना जा रहा है। हालांकि, अमेरिका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह वार्ता सफल रहती है तो यह न केवल पश्चिम एशिया में स्थिरता की दिशा में एक अहम कदम होगा, बल्कि वैश्विक ऊर्जा बाजार में भी सकारात्मक संकेत भेजेगा।