लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई। अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एक बुजुर्ग मरीज की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले मरीज की पहचान 65 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। वह अस्पताल में भर्ती थे और आग लगने के समय वार्ड में ही मौजूद थे। धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं, 28 अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया और आग को फैलने से रोका।
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की।
इस हादसे ने अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति रही और अलार्म सिस्टम ने ठीक से काम नहीं किया।