7. तुला(वर्ष 2024 )
जानिए पण्डितजी के अनुसार आपका वर्ष कैसा रहेगा -
स्वास्थ्य: इस वर्ष आपकी सेहत सामान्य रहेगी। छठे भाव का राहु आपको रोगों के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता को विकसित करायेगा। लेकिन मीन राशि का राहू और गुरु के कारण आप संक्रामक रोगों की चपेट में आ सकते हैं। जिसके कारण आप तनाव में भी आयेंगे। इसको लेकर आप चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं। स्वयं को ऊर्जावान बनाये रखने के लिये आप उत्तम डाइट प्लान और योग-प्राणायाम आदि कर सकते हैं। वर्ष के शुरुआती तीन महीनो के दौरान आपको पेट में समस्याओं का सामना करना पड़़ सकता है। जहाँ छठे भाव के स्वामी के ऊपर शनि की स्पष्ट दॄष्टि रहेगी जो साँस के रोगों की ओर इन्गित करता है। मई के बाद गुरु के अष्टम में पहुँचने के प्रभाव से आप रोगों पर विजय पा लेंगे। लेकिन अपनी जीवनशैली को अनुशासनहीन बिल्कुल भी न होने दें।
आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत शानदार रहने वाली है। गुरु के सप्तम भाव में रहने के कारण आप बड़े निर्णय ले सकते हैं। पैतृक सम्पदा के द्वारा आपको बड़ा लाभ होगा। सम्पत्ति में निवेश के लिये यह वर्ष कुछ खास शुभ नहीं रहेगा। मार्च, मई, अगस्त और नवम्बर के महीने काफी सुखद रहेंगे। सरकारी योजनाओं का बेहतरीन लाभ आपको मिल सकता है। भविष्य को लेकर रियल एस्टेट में निवेश करने की सम्भावना बन रही है। उद्यमियों को इन्वेस्टमेन्ट के लिये बड़े निवेशक सम्पर्क कर सकते हैं।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: परिवार में सामन्जस्य देखने को मिलेगा। शनि की दॄष्टि द्वितीय भाव मे रहेंगी जिसके कारण परिवार के लोग आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। अप्रैल महीने के बाद परिवार में बड़े धार्मिक आयोजन होने की सम्भावना बन रही है। केतु की दॄष्टि चतुर्थ भाव में पड़ेगी जिसके कारण माता की दवाइयों का आप विशेष ध्यान रखें। अपनी सम्वादशैली को सन्तुलित रखने का प्रयास अवश्य करें। भाई-बहनों के लिये मई 2024 के बाद का समय अच्छा नहीं है। मार्च माह और जुलाई के बाद सन्तान को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत अविवाहित प्रेमियों के लिये बहुत अच्छी रहेगी। आपको आपके पार्टनर की तरफ से मँहगे उपहार मिल सकते हैं। प्रेम विवाह को लेकर परिवार में भी सकारात्मक माहौल रहेगा। लेकिन आप फरवरी-मार्च में ये प्रयास बिल्कुल न करें। शनि के कारण आप अपने साथी की काफी देखभाल करेंगे। जिसके कारण वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहेगा। हालाकि शनि और मंगल की युति की दॄष्टि सप्तम भाव को प्रभावित करेगी लेकिन गुरु की स्थिति के कारण कोई विशेष समस्या नहीं होनी चाहिये। जनवरी, मार्च और जुलाई से अक्टूबर तक का समय शुभ रहेगा।
शिक्षा और करियर: तकनीक शिक्षा से जुड़े लोगों के लिये यह वर्ष बेहद शुभ रहेगा। आप अपने करियार की ऊँचाइयो पर पहुँच सकते हैं। व्यापार में आप तेजी से विस्तार कर सकते हैं। जनवरी, मार्च, अप्रैल आपके लिये काफी सुखद रहेंगे। लेकिन मई से अक्टूबर के बीच आपको नुकसान भी हो सकता है। बड़ा निवेश वर्ष के उत्तरार्ध में न करें। वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के सम्पर्क में आ सकते हैं। जिसके कारण आपको बड़े प्रपोजल मिलने की सम्भावना बन रही है। नवम्बर-दिसम्बर आपके लिये काफी सुखद रहेगी।
समाधान: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का सुबह-शाम पाठ करें।
|