Monday, May 13, 2024
BREAKING
पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, 29वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट हरियाणा में नायब सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की तैयारी, पूर्व CM मनोहर लाल ने दिए संकेत, गर्वनर ने मांगी लिस्ट चौथे चरण पर वोटिंग आज:जानिए किन-किन सीटों पर है वोटिंग देश के ज्यादातर हिस्सों में 16 तक भारी बारिश की चेतावनी; पूर्वी व दक्षिणी भारत में बिगड़ा मौसम मतगणना के समय सर्विस मतदाताओं से प्राप्त पोस्टल बैलेट की पहले होगी स्केनिंग-मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के 22 जिलों और 34 उपमंडलों में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का किया आयोजन, मुकदमों को किया निपटान सैकण्डरी नियमित एवं मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बिट्टू की सरकारी रिहायश के नॉ डयू सर्टिफिकेट के बारे स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब अंतरिम जमानत के बाद से अरविंद केजरीवाल पूरे जोश में, आज मान के साथ दिल्ली के इन इलाके में करेंगे रोड शो दिल्ली में आफत के तूफान के बाद आज भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

वार्षिक राशिफल

5. सिंह (वर्ष 2021)

May 06, 2021 01:01 PM

राशि शुभ दिनाँक: 2,3,7,11,19,20,26,28,29
राशि प्रतिकूल दिनाँक: 4,5,13,15,21,22,30,31
स्वास्थ्य: शुगर के रोगियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। गुरु के छठे भाव में गोचर के कारण पीलिया जैसे रोग परेशान कर सकते हैं। अप्रैल से पहले आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये। अप्रैल के बाद आपके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हो जायेगा। किन्तु कुछ दुर्घटनाओं की आशंका अवश्य रहेगी। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। मार्च और नवंबर में आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी विकारों से ग्रसित होते की प्रबल सम्भावना रहेगी।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी स्थिति अप्रैल के बाद बहुत ही अच्छी रहेगी। पिता की सम्पत्ति का उपभोग या नाश पुराने विवादों के कारण न्यायिक मामलों में भी उलझना पड़ सकता है। वर्ष की शुरूआत में आपको कुछ कर्ज चुकाने पड़ सकते हैं। रियल स्टेट से जुड़े जातकों को बेहतरीन धन लाभ मिलेगा। जून के बाद नयी सम्पत्ति खरीदने की योजना बनायेंगे। नवम्बर 2021 के बाद कोई बड़ी डील मिल सकती है। टैक्स सम्बन्धी परेशानियों को सुलझा लेंगे।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: परिवार में छोटी-मोटी बीमारियों का प्रकोप रहेगा। समाज में आपको वर्चस्व बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ेगा। बच्चों के करियर को लेकर बहुत ज्यादा सक्रिय रहेंगे। पूरे वर्ष केतू आपके चतुर्थ स्थल पर गोचर करता रहेगा। जो की माता-पिता के मध्य भी कुछ तनाव की आशंका उत्पन्न करता है। दोस्तों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। जुलाई-अगस्त के महीने में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं।
प्रणय जीवन: दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। शुरूआती दिनों में कुछ तनाव हो सकता है। नये प्रेम सम्बन्ध विकसित हो सकते हैं। भावनात्मक लगाव बढ़ेगा। एक दूसरे को प्रसन्न रखने का पूरा प्रयास करेंगे। मार्च के महीने में जीवनसाथी के स्वास्थ्य की कुछ चिन्ता रहेगी। जीवनसाथी को करियर में बेहतरीन सफलता मिलेगी। जिन लोगों के बीच रिश्ते में कड़वाहट है उनके रिश्ते और खराब हो सकते हैं। किसी तीसरे मध्यस्थ को बीच में लाने का प्रयास न करें।
विद्यार्थी जीवन: नौकरीपेशा लोगों के लिये वर्ष बेहतरीन रहेगा। वकालत और चार्टेड एकाउंटेंसी आदि करियर से जुड़े जातकों के लिये वर्ष शुभ फलदायी है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा। आॅफिस में राजनीति का शिकार होने से बचें। निवेश करने के लिये बड़ा निवेश न करें। कड़ी मेहनत का प्रयास करेंगे। लोहा और मशीनरी से जुड़े प्रोजेक्ट्स की समयावधि बढ़ेगी। बजट का ध्यान रखते हुये ही काम करें। उच्चाधिकारियों और सहकर्मियों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।
समाधान: शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे चौमुखी दीपक जलायें और मछलियों, चींटियों को दाना डालें।
राशि स्वामी: सूर्य, राशि नामाक्षर: म, ट, नक्षत्र चरण नामाक्षर: मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे, आराध्य भगवान: श्री विष्णु नारायण, भाग्यशील रंग: सुनहरा, भाग्यशील अंक: 5, अनुकूल दिशा: पूर्व, राशि धातु: तांबा, सोना, राशि शुभ रत्न: माणिक्य, राशि अनुकूल रत्न: माणिक्य, मूंगा, पुखराज, राशि अनुकूल वार: रविवार, मंगलवार तथा बृहस्पतिवार, राशि स्वभाव: स्थिर, राशि तत्व: अग्नि, और राशि प्रकृति: पित्त।

Have something to say? Post your comment