चंडीगढ़, 24 अप्रैल
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी कि जिला लुधियाना के सरकारी हाई स्कूल, बूलेपुर के छात्र हरशप्रीत सिंह ने पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (कक्षा 10वीं) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 180 में से 165 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने राज्यभर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीरा (फिरोजपुर) की छात्राएं कोमलप्रीत कौर और नवजोत कौर ने क्रमशः 159 और 158 अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में राज्य के 146 परीक्षा केंद्रों पर कुल 41,190 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 35,854 ने परीक्षा दी और 27,333 छात्र सफल घोषित हुए। इन में से शीर्ष 500 विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक प्रति माह ₹200 की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो दो वर्षों तक प्रदान की जाएगी।
मंत्री बैंस ने परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आर्थिक सहयोग के माध्यम से उच्चतर शिक्षा की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये विद्यार्थी आगे चलकर पंजाब का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।