चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब, 24 अप्रैल —
पंजाब सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ पहल के तहत शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज श्री आनंदपुर साहिब हलके के 10 सरकारी स्कूलों में 76.6 लाख रुपये की लागत से विकसित आधारभूत सुविधाओं का उद्घाटन किया। साथ ही, सरकारी प्राथमिक स्कूल दोबेटा में 40.4 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्मार्ट स्कूल रायपुर में 3.05 लाख रुपये की लागत से तैयार मिड-डे मील रसोई और आधुनिक कक्षाओं का उद्घाटन किया। अन्य विकास कार्यों में विभिन्न स्कूलों की चारदीवारियों, कक्षाओं की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य शामिल हैं। दोबेटा के हाई स्कूल में 10 लाख रुपये, नंगल के सरकारी स्कूलों में आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, साइंस लैब और लाइब्रेरी के लिए क्रमशः 7.51 लाख, 10 लाख और 9.65 लाख रुपये की लागत से सुविधाएं निर्मित की गईं।
गांव रायपुर की सरपंच बीबी गुरविंदर कौर सेखों ने विद्यालय के खेल मैदान के लिए 1.5 कनाल भूमि दान की, जिस पर खेल मैदान का निर्माण करवाने का आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया।
स. बैंस ने कहा कि आज के सरकारी स्कूल हाई-स्पीड इंटरनेट, स्मार्ट क्लासरूम, साफ पेयजल, लड़के-लड़कियों के लिए अलग शौचालय, साइंस लैब, खेल का मैदान और बेहतर फर्नीचर जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जा रहा है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाया जा सके।