चंडीगढ़, 24 अप्रैल —
पंजाब सरकार ने मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज अनाज भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर खरीफ सीजन की स्थिति का जायजा लिया और निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में लिफ्टिंग को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि मंडियों में फसल के अत्यधिक जमाव से बचने और सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के लिए त्वरित लिफ्टिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विभाग के प्रमुख सचिव नियमित रूप से उपायुक्तों के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई न हो। विभाग का लक्ष्य प्रतिदिन 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक को बनाए रखना है।
अब तक 70 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 64 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। किसानों को अब तक 10,574 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, जो निर्धारित समय सीमा से अधिक यानी 109 प्रतिशत प्रदर्शन को दर्शाता है। वहीं, लिफ्टिंग दर 72 घंटों में 59 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
मंत्री ने ई-केवाईसी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अब तक लगभग 1.25 लाख लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जो कि 81 प्रतिशत है। उन्होंने शेष लाभार्थियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिलें।