चंडीगढ़, 12 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अपने निवास संत कबीर कुटीर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बस में सवार तीर्थयात्रियों से संवाद किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही, उन्होंने यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही है और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना भी इसी उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाता है। योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये या उससे कम है।
इस बार की तीर्थ यात्रा में अंबाला और पंचकूला के लगभग 46 श्रद्धालु शामिल हैं, जो अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के साथ-साथ हनुमान गढ़ी और सरयू नदी में स्नान करेंगे। अब तक इस योजना के तहत 800 से अधिक यात्रियों को विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा चुकी है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया और प्रेस सचिव श्री प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।