दिल्ली: आज से दिल्ली एनसीआर में फिर गर्मी बढ़ेगी. धूप के तेवर और तीखे होंगे, जिस वजह से तापमान भी चढ़ेगा. आज पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों को आज से गर्मी का एहसास होने लग जाएगा. सोमवार को भी मौसम इसी तरह रहेगा. ऐसे में अभी तक जो तेज हवाएं चल रही थी, उनकी गति अब थोड़ी कम होगी.
तेज धूप अब लोगों को सताएगी
पूरे दिल्ली एनसीआर में अभी तक 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी, लेकिन अब हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. जिस वजह से तेज धूप लोगों को महसूस होने लग जाएगी. हालांकि शाम और रात के समय दिल्ली एनसीआर में ठंड बनी रहेगी. इसके बाद 12, 13 और 14 फरवरी को पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल रहने का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किया गया है और तो और तेज हवाएं भी चलेंगी.
शहर |
तापमान अधिकतम/न्यूनतम |
AQI |
दिल्ली |
27.0/9.0 |
266 |
नोएडा |
27.0/11.0 |
129 |
गाजियाबाद |
27.0/10.0 |
142 |
गुरुग्राम |
27.0/10.0 |
154 |
बारिश की कोई संभावना नहीं
हवाओं की स्पीड लगभग 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होंगी. ऐसे में आज और कल मौसम साफ रहेगा. जबकि 12 , 13 और 14 को मौसम फिर से करवट लेगा. बारिश होने का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. इसके साथ ही ना ही कोई घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल 15 फरवरी से मौसम में फिर से बड़े बदलाव होंगे और मौसम साफ होगा
आज दिनभर रहेगी तेज धूप
वहीं, आज रविवार को भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप में चटक और तेज होगी. लोगों को गर्मी का एहसास होने लग जाएगा. 25 फरवरी के बाद गर्मी दस्तक दे सकती है. हालांकि पूरे फरवरी के महीने में अभी मौसम में छोटे-छोटे बदलाव होते रहेंगे.