सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 11 मार्चः
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को करारी शिकस्त दी, जिससे मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो गई। इस हार के साथ मुंबई का नेट रन रेट भी प्रभावित हुआ, जिससे टीम की आगे बढ़ने की संभावनाएं कमजोर हो गई हैं।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की और क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली। दिल्ली की टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आई और लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। कप्तान मेग लैनिंग की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे वे सीधे फाइनल की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
क्वालिफायर में पहुंचने वाली दो टीमों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार खेल दिखाते हुए टॉप-2 में अपनी जगह बनाई है। RCB के इस महत्वपूर्ण जीत के चलते वे प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहे, जबकि मुंबई इंडियंस की हार से उनके फाइनल में जाने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं।
अब सभी की निगाहें आगामी क्वालिफायर मुकाबले पर हैं, जहां दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। क्या दिल्ली सीधे फाइनल में पहुंचेगी या RCB कोई उलटफेर करेगी? यह देखना रोमांचक होगा!