सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 29 अक्तूबरः
धनतेरस के मौके पर दिल्ली में भयंकर जाम देखने को मिला. रात साढ़े आठ बजे दिल्ली के आश्रम मार्ग का वीडियो सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है. लंबा जाम लगा हुआ है. त्योहारों पर लोग घरों से बाहर निकले जिसका असर ट्रैफिक पर साफ देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए ट्रैफिक के हालात
ट्रैफिक में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर किया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली का ट्रैफिक आपकी जिंदगी पूरी तरह खत्म कर देता है." कई लोगों ने जाम की शिकायत भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक पुलिस को की जिसका ट्रैफिक पुलिस ने जवाब भी दिया. कुछ यूजर्स ने ये भी शिकायत की कि जाम होने के बावजूद उसे हटाने या काबू में करने के लिए कोई ट्रैफिककर्मी मौजूद नहीं है.
रजनीश कुमार नाम के एक यूजर ने कहा कि वो रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक घंटे से ज्यादा समय से फंसे हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से जाम को खत्म करने के लिए मदद मांगी. राजश्री भट्टाचार्जी ने एक्स पर लिखा कि गाजीपुर मार्ग पर एक घंटे से जाम है.
लक्ष्मीनगर, करोल बाग, डीएनडी फ्लाईओवर, सराय काले खां जाम
जाम की तस्वीरें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सामने आईं. दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में भी गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. करोल बाग, डीएनडी फ्लाईओवर और सराय काले खां रोड पर लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा.
बता दें कि धनतेरस पर दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में रौनक देखने को मिली. बर्तन और ज्वैलरी की दुकानों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.