सिटी दर्पण
नई दिल्ली, 31 दिसंबरः
नए साल का उत्साह देश के कई टूरिस्ट स्पॉट्स पर देखने को मिला। हिमाचल-उत्तराखंड में जहां भारी संख्या में लोग बर्फ के बीच नए साल का जश्न मनाने पहुंचे, वहीं मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, काशी और खाटू श्याम दरबार में श्रद्धालियों का भारी हुजूम दिखा। न्यू ईयर की धूम के चलते लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नए साल से पहले मुंबई सुरक्षा के मद्देनजर 14,000 से अधिक जवान तैनात किए गए। बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को रोकने के लिए सख्त वन-वे प्रवेश और निकास व्यवस्था लागू की गई है। काशी और अयोध्या में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। सुरक्षा के साथ सेलिब्रेट करने आ रहे लोगों की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उत्तराखंड में लोगों की सुविधा के लिए सभी होटल और रेस्त्रां रात भर खुले रहेंगे।
उत्तराखंड में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्त्रां
उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों भारी संख्या में पहुंचे। नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, गागर, रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, पौड़ी, औली, धनौल्टी, नई टिहरी, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में लगभग होटल रिसोर्ट पैक हो चुके हैं। सरकार ने भी लोगों की सुविधा के लिए होटल, रेस्त्रां और अन्य जगहों को 24 घंटे खुले रखने की निर्देश दिए। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया, नए साल के जश्न को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। छह सीओ और इंस्पेक्टर, 55 एसआई और एएसआई, 244 हेड कॉन्स्टेबल, 40 होमगार्ड और पीआरडी समेत कुल 345 पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पीएसी और पीआरडी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
खाटू श्याम मंदिर में वीआईपी एंट्री पर रोक
न्यू ईयर का आगाज खाटू श्याम के आशीर्वाद के साथ करने हजारों की संख्या में लोग राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी में पहुंचे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की है। भीड़ को कंट्रेल करने के लिए वीआईपी एंट्री पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था में भी प्रशासन की ओर से सहयोग किया जा रहा है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा के निज मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकियों के साथ कई धार्मिक झांकियां भी सजाई गई हैं। वही, रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर को जगमग किया गया है। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार कोलकाता और दिल्ली से आए सतरंगी फूलों से किया गया है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं।
मुंबई में कड़ी सुरक्षा, 14,000 से अधिक जवान तैनात
नए साल की पूर्व संध्या पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, जुहू और वर्सोवा बीच सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचे। इसके अलावा, बुधवार की सुबह तक कई होटलों, रेस्तरां और मॉल में जश्न जारी रहने की संभावना है। इसलिए, पुलिस ने शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी निगरानी के इंतजाम किए हैं। अधिकारी ने बताया, सुरक्षा व्यवस्था के तहत 12,000 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक आयुक्त, 29 उपायुक्त और आठ अतिरिक्त आयुक्त रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखेंगे। अधिकारी ने कहा कि कई स्थानों पर नए साल के जश्न पर सीसीटीवी के जरिए भी नजर रखी जाएगी। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ), त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है।
यूपी के धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भरे
न्यू ईयर ईव पर उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों - अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा उपायों और भीड़ प्रबंधन योजनाओं के साथ ये धार्मिक स्थल 2025 की आध्यात्मिक शुरुआत के लिए तैयार हैं। अयोध्या में नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, खासकर राम मंदिर में भगवान राम से आशीर्वाद लेने के लिए हजारों लोग पहुंचे। अयोध्या और पास के फैजाबाद में होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और मंदिर ट्रस्ट ने अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए दर्शन के घंटे बढ़ा दिए हैं। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नैय्यर ने राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और गुप्तार घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही।
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक
नए साल पर जन सैलाब को संभालने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ने 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दूर से देवता के दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस ने व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं, जिसमें अस्सी घाट और संकट मोचन मंदिर सहित प्रमुख स्थानों पर 45 ड्यूटी पॉइंट बनाए गए हैं। काशी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसल ने बताया, प्रमुख स्थानों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं। करीब पांच से सात लाख श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के साथ मंदिर क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार हैं।
मथुरा-वृंदावन में भी अलर्ट
मथुरा-वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंदिर के अधिकारियों ने बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों से पीक टाइम में दर्शन करने से बचने का आग्रह किया है। बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने कहा, हम श्रद्धालुओं को असुविधा से बचने के लिए दर्शन करने से पहले भीड़ का आकलन करने की सलाह देते हैं। मंदिर में भीड़ को रोकने के लिए सख्त वन-वे प्रवेश और निकास व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालुओं की आमद को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और वृंदावन में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा शुरू किए गए हैं। पुलिस ने सुगम आवागमन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरियर लगाए हैं और अधिकारियों को तैनात किया है। साथ ही विभिन्न मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है।