सिटी दर्पण
द्वारका (गुजरात), 25 फरवरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप में स्नॉर्कलिंग की थी, जिसके बाद अब एक बार फिर पीएम गुजरात के द्वारका में स्कूबा डाइविंग करते हुए नजर आए. दरअसल, पीएम मोदी द्वारका में सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करने आए थे, जिसकी आधारशिला उन्होंने साल 2017 में रखी थी.