चंडीगढ़, 31 मार्च:
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ ने भरोसा दिलाया है कि 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार ने सभी मंडियों में व्यापक प्रबंध किए हैं।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने 1865 मंडियों और खरीद केंद्रों में सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर बिजली, छाया, और स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
खुड्डियाँ ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को उनकी फसल का समय पर और सुचारू भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल पूरी तरह सूखी अवस्था में मंडियों में लाएं, ताकि खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
इसके अलावा, किसानों को सलाह दी गई है कि वे मंडी में गेहूं लाने से पहले अपने आढ़तियों के माध्यम से जमीन की मैपिंग करवा लें। किसान अपनी भूमि की मैपिंग की स्थिति पंजाब मंडी बोर्ड के पोर्टल पर जाकर सत्यापित कर सकते हैं।
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जे-फॉर्म धारक किसान अपनी संबंधित मार्केट कमेटी से संपर्क कर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही, खरीद से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान अपनी संबंधित मार्केट कमेटी के सचिव या पंजाब मंडी बोर्ड के पोर्टल से सहायता ले सकते हैं।