चंडीगढ़/तरनतारन, 31 मार्च:
पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान 'युद्ध नशों विरुद्ध' के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। तरनतारन जिले में पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को 15 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध पाकिस्तान और अमेरिका में स्थित ड्रग सिंडिकेट से बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्षप्रीत सिंह निवासी रोडांवाला, अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस ने न केवल भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की, बल्कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटर (पंजीकरण नंबर PB 02 CJ 4165) भी जब्त कर लिया।
ड्रोन के जरिए तस्करी और हवाला के माध्यम से लेन-देन
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अमेरिका स्थित तस्कर गुरनाम कालोवाल ने यह हेरोइन पाकिस्तान के नशा तस्कर पहलवान के नेटवर्क के जरिए भेजी थी। यह गिरोह ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से मादक पदार्थ भारत में पहुंचा रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी हर्षप्रीत सिंह नशे की खेप को भारत-पाक सीमा से प्राप्त कर स्थानीय तस्करों तक पहुंचाने का काम कर रहा था। इसके अलावा, वह अमेरिका में स्थित अपने सहयोगी के निर्देश पर हवाला चैनलों के माध्यम से धन का आदान-प्रदान भी कर रहा था।
सटीक सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस को हर्षप्रीत सिंह की संदिग्ध गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज, डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी और डीएसपी स्पेशल क्राइम गुरिंदर पाल नागरा के नेतृत्व में पुलिस की सीआईए टीम ने अभियान चलाया।
पुलिस ने आरोपी को तरनतारन के रख सराय अमानत खां क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जब वह अपनी एक्टिवा स्कूटर पर नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था।
आगे की जांच जारी, नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश
एसएसपी राणा ने बताया कि पुलिस अब सप्लाई चेन से जुड़े अन्य तस्करों, डीलरों और खरीदारों की पहचान कर रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी संभव है।
इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत एफआईआर नंबर 66, दिनांक 31 मार्च 2025 को दर्ज की गई है।