चंडीगढ़, 26 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए इसे राज्य के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि 2,36,080 करोड़ रुपये का यह कर-मुक्त बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जो राज्य के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरियों और औद्योगिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ठोस नीतियों के कारण पंजाब की आर्थिक वृद्धि दर 9% तक पहुंच गई है और पंजाब देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 15वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि आबकारी, राजस्व और जीएसटी संग्रहण में निरंतर वृद्धि हुई है, जिससे कर राजस्व तीन वर्षों में 37,327 करोड़ से 57,919 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के लिए 585 करोड़ रुपये और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने हेतु 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पानी संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए 8,227 करोड़ रुपये की सतही जल परियोजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 2.5 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। ‘यूनिटी मॉल’ के निर्माण हेतु 80 करोड़ रुपये और औद्योगिक क्षेत्र के लिए 3,426 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को भी मजबूती दी गई है। ‘मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना’ के तहत 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। वहीं, शिक्षा क्षेत्र के लिए 18,047 करोड़ रुपये और खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु 979 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट राज्य के संपूर्ण विकास को गति देगा और पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाएगा।