नई दिल्ली, 26 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर राज्य से चावल और गेहूं की तेज़ ढुलाई सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कदम रबी सीजन 2025-26 में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद और भंडारण को सुचारू बनाने के लिए ज़रूरी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले सीजन का 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहले से ही स्टॉक में है, जिससे कुल 129 लाख मीट्रिक टन गेहूं के लिए भंडारण की आवश्यकता है। उन्होंने भंडारण स्थान की कमी पर चिंता जताते हुए कम से कम 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सीधी डिलीवरी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी बताया कि एफसीआई द्वारा अब तक केवल 45% चावल उठाया गया है, जबकि मिलिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। मुख्यमंत्री ने मिलिंग की तारीख बढ़ाने और एफसीआई को चावल की अधिकतम ढुलाई की अनुमति देने की मांग की।
साथ ही, साइलो में गेहूं खरीद पर आढ़तियों के कमीशन में कटौती का मुद्दा उठाते हुए, उन्होंने मांग की कि कमीशन को अन्य मंडियों के बराबर किया जाए। उन्होंने बताया कि आढ़तियों को वाजिब कमीशन न मिलने के कारण पिछले खरीफ सीजन में हड़ताल हुई थी, जिससे खरीद प्रभावित हुई थी, और यह स्थिति दोबारा न आए, इसके लिए केंद्र को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आरडीएफ फंड की तत्काल रिलीज की भी मांग की, यह कहते हुए कि पंजाब सरकार ने आवश्यक शर्तें पहले ही पूरी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को उसके हक का पैसा मिलना चाहिए।
इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आश्वासन दिया कि राज्य की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।