चंडीगढ़, 26 मार्च: पंजाब के गुड गवर्नेंस, सूचना प्रौद्योगिकी एवं रोजगार सृजन मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने बजट 2025-26 की सराहना करते हुए इसे ‘रंगला पंजाब’ की आधारशिला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के उत्थान के साथ-साथ पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के प्रति मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना के तहत नागरिकों को घर बैठे सेवाएं प्रदान करने हेतु डिलीवरी चार्ज में 70 रुपये की सब्सिडी देने के फैसले का स्वागत किया। अब नागरिकों को सिर्फ 50 रुपये भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत, लोग हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके 406 सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।
सरकार ने राज्यभर के 541 सेवा केंद्रों के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने का निर्णय लिया है, जहां 438 सेवाएं प्रदान की जाती हैं। रोजाना करीब 30,000 नागरिक इन केंद्रों का उपयोग करते हैं। सेवा केंद्रों को एयर कंडीशनिंग सिस्टम, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, बेहतर रोशनी, स्वच्छ शौचालय और सुविधाजनक साइनबोर्ड से लैस किया जाएगा।
अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 51,655 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इस वर्ष 230 करोड़ रुपये का बजट कौशल प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग के लिए आवंटित किया गया है, जिससे 24,345 लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के तहत 585 करोड़ रुपये (प्रति क्षेत्र 5 करोड़ रुपये) निर्धारित किए गए हैं। यह राशि सड़क, पुल, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास में खर्च की जाएगी। यह फंड विधायकों, सामाजिक संगठनों और नागरिक समूहों की सिफारिशों के आधार पर आवंटित होगा, जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।