चंडीगढ़, 26 मार्च: पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विधानसभा में पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में जालंधर शहर को विशेष सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 137 करोड़ रुपये के बागवानी बजट को कृषि में विविधता लाने और इस क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया।
विकास कार्य और शहरी अधोसंरचना:
जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और मोहाली में 50 किलोमीटर लंबी विश्वस्तरीय सड़कें बनाने के लिए 140 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इन सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिसमें लेन मार्किंग, सुंदर फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट्स, बस स्टॉप और वृक्षारोपण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। परियोजना के रखरखाव की जिम्मेदारी 10 वर्षों तक ठेकेदारों के पास रहेगी।
परिवहन और शहरी विकास:
शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए 225 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा, 347 ई-बसों की खरीद की जाएगी और जालंधर, अमृतसर, लुधियाना व पटियाला में बस डिपो के आधुनिकीकरण के लिए बजट निर्धारित किया गया है। प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी।
सामाजिक कल्याण और समग्र विकास:
बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कृषि, ग्रामीण और शहरी विकास को प्राथमिकता दी गई है। अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों को विशेष राहत प्रदान की गई है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई नया कर नहीं लगाया गया और यह बजट जनहितैषी और विकासोन्मुखी होगा।