चंडीगढ़, 26 मार्च: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान "युद्ध नशों विरुद्ध" के तहत पुलिस ने लगातार 26वें दिन भी सख्त कार्रवाई जारी रखी। आज राज्यभर में 483 स्थानों पर छापेमारी कर 55 एफआईआर दर्ज की गईं और 77 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 4114 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.1 किलो हेरोइन, 301 ग्राम अफीम और 13,570 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। यह अभियान डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस अधिकारियों को पंजाब को नशामुक्त बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी गठित की गई है, जो इस मुहिम की निगरानी कर रही है।
स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 101 गजटेड अधिकारियों की देखरेख में 1300 से अधिक पुलिस कर्मियों की 200 टीमें गठित कर छापेमारी की गई। इसके तहत 531 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
उन्होंने कहा कि "नशे के पूर्ण खात्मे तक यह अभियान जारी रहेगा।" पंजाब सरकार ने तीन-स्तरीय रणनीति (ईडीपी) – एनफोर्समेंट, डी-अडिक्शन और प्रिवेंशन लागू की है। इस पहल के तहत चार व्यक्तियों को नशामुक्ति केंद्रों में भेजा गया और राज्यभर में 114 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।