चंडीगढ़, 26 मार्च: पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में अपना चौथा बजट पेश किया, जिसे राज्य की प्रगति और समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने इस बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है, साथ ही समाज कल्याण योजनाओं के लिए भी व्यापक प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसके चलते PSPCL ने अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करते हुए 7वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, तकनीकी और व्यवसायिक नुकसान को 11.26% से घटाकर 10.26% किया गया है, जिससे प्रति यूनिट 25 पैसे की बचत हुई है।
बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए सरकार ने 2718 किलोमीटर सड़कों और संपर्क मार्गों के निर्माण और सुधार के लिए 855 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। साथ ही, नए पुलों के निर्माण हेतु 151 करोड़ रुपये और 200 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन व तीन नए पुलों के लिए 190 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
यह बजट राज्य के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने और पंजाब को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।